विगत दस वर्षों में तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं, जनता परेशान-पूर्व मंत्री राजापीटर

तमाड़ विधानसभा में पिछले 10 वर्षों से विकास कार्य नहीं हुए नहर क्षेत्र का लाइफ लाइन कहे जाने वाली जर्जर सड़क अबतक नहीं बनी । जिसे जनता परेशान है उक्त बातें पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर ने कही। वह मंगलवार को बुंडू में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीना से लगातार क्षेत्र का दौरा ग्रामीणों का हाल जाना तो देखा गांव में जल मीनार बना पाइप बिछाया गया लेकिन पानी नहीं मिला। राशन वितरण में में भारी गड़बड़ी है। विकलांगों को स्वस्थ लाभ योजना का लाभ नहीं मिल रहा है । पेंशन भी नहीं मिल रहा है। बुंडू नगर का आधा हिस्सा अंधेरा में डूबा है जबकि नगर पंचायत में सौंदर्यकरण के लिए पूरे नगर पंचायत का निविदा किया। बड़ा तालाब में सुंदरीकरण का कार्य लंबित है। सुंदरीकरण के नाम पर बड़ा तालाब की हालत और खराब हो गई है। राजा पीटर ने कहा कि बिरसा विकास समिति के बैनर तले जनता के मुद्दे पर लड़ाई लड़ी जायेगी। उन्होने आरोप लगाया कि बालू के धंधे में स्थानीय जनप्रतिनिधि के समर्थन पर स्थानीय व्यापारियों पर दोहन किया गया। जनता अब बदलाव चाहती है। मौके पर विनय कुमार मुंडा, रोशन महतो, नीतीश पांडे, प्रमोद भगत, संतोष जायसवाल, गौतम कुमार शुक्ला, अनूप कुमार, मोहम्मद मकबूल के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। इधर रोशन महतो बने तमाड़ विधानसभा प्रभारी———–बिरसा विकास समिति के संरक्षक और पूर्व मंत्री राजा पीटर ने रोशन महतो को बिरसा विकास समिति तमाड़ विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है। राजा पीटर ने मंगलवार को बुंडू में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसे प्रभारी बनाकर माला पहनकर स्वागत किया। रोशन महतो ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में राजा पीटर को चुनाव जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेगें के सवाल पर उन्होंने कहा कि इतना तो तय है कि इंडी गठबंधन से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *