सड़क हादसे में बुंडू प्रखंड के दो रोज़गार सेवकों की मौत

रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
रांची-टाटा हाइवे पर दशम फ़ॉल थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बुंडू प्रखंड में रोज़गार सेवक थे । दोनों विभागीय प्रतियोगिता में राँची में फुटबॉल खेलकर बाइक में बुंडू लौट रहे थे । घटना शाम लगभग 7 बजे नाइलगाढ़ा स्थित मयूरवन ढाबा के पास पहले से खड़ी एक ट्रक से बाइक टकरा गया। घटना स्थल पर ही बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तमाड के मानकीडीह निवासी शंकर मुंडा एवं दलकीडीह,बुंडू निवासी घनश्याम महतो के रुप में की गई है। घटना की सूचना पाकर बुंडू एसडीओ अजय कुमार साव एवं बुंडू बीडीओ संध्या मुंडू बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचे। उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *