कुवैत के आयल फैक्ट्री में हुए धमाके में घायल जमशेदपुर के गोलमुरी टुइलाडुंग्री निवासी कमलजीत सिंह के घर पहुँचें विधायक सरयू राय, परिजनों को कमलजीत के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय कुवैत के आयल फैक्ट्री में दिनांक 14 जनवरी को हुए धमाके में घायल हुए गोलमुरी टुइलाडुंग्री निवासी कमलजीत सिंह के घर पहुँचे. श्री राय ने परिजनों से भेंटकर कमलजीत से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की. परिजनों ने श्री राय को कमलजीत की कुवैत में नौकरी का विवरण, वीसा सहित अन्य दस्तावेज दिखाए. परिजनों ने बताया की कमलजीत को कुवैत के अस्पताल में इलाज चल रहा है लेकिन उसके स्वास्थ्य की उद्दतन स्थिति की जानकारी उन्हें नहीं मिल पा रही है जिस वजह से उनके स्वजनों में चिंता व्याप्त है. श्री राय ने परिजनों को आश्वस्त किया वे अपने स्तर से कमलजीत की वर्तमान स्तिथि की जानकारी एकत्र करने और कमलजीत के उचित इलाज एवं सकुशल घर वापसी के लिए यथासंभव प्रयास करेंगे. श्री राय के साथ भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *