उत्तरी घोड़ाबंधा पंचायत में मंदिरों तक पहुंचा नाले का पानी, भड़के बीजेपी नेता अंकित आनंद ने लगाया हिंदू आबादी की उपेक्षा का आरोप, आंदोलन की चेतावनी



जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तरी घोड़ाबंधा पंचायत में हिंदू आबादी बहुल बस्तियाँ गंदगी का दंश झेल रही है। 5400 से अधिक मतदाताओं वाले इस पंचायत में लगभग 600 ही हिंदू आबादी है, वहीं अन्य अधिकांश मतदाता बारीनगर के हैं। बारीनगर की बस्तियों से नाले का दूषित पानी और कचड़ों का अंबार अब मंदिरों में भी प्रवेश करने लगी है। स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत मिलने पर जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद मौके पर पहुँचें और वस्तुस्थिति से अवगत हुए। कार्तिकनगर संतोषी मंदिर परिसर से संलग्न नाले का गंदा पानी और गंदगी देखकर अंकित आनंद ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों पर उपेक्षा और कर्तव्यहीनता का आरोप लगाया। कहा कि मंदिरों को अपवित्र किया जा रहा है और यह सरेआम हिंदू धार्मिक भावना का अनादर है। इस मामले की वीडियो को ट्वीट करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर सहित डीसी सूरज कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार तक शिकायत पहुंचाई गई है। बीजेपी नेता अंकित आनंद ने अपनी ट्वीट में जिक्र किया है कि उत्तरी घोड़ाबंधा पंचायत में हिंदू आबादी ‘अल्पसंख्यक’ है। ऐसे में इन्हें उपेक्षित और विकास कार्यों से लगातार वंचित रखा गया है। इस मामले में अंकित आनंद ने कहा कि दावा था कि सरकार हमारे द्वारा पहुँचेगी। लेकिन वीडियो हक़ीकत बयान कर रहे हैं। न सरकारी अधिकारी आयें न योजनाएं पहुँचीं। लेकिन दुर्भाग्य है कि नाले के गंदे पानी घरों और मंदिर के द्वार तक पहुंच गये हैं। यह घोर लापरवाही का उदाहरण है जिससे शिवनगरी और कार्तिक नगर के लोगों को विशेष परेशानी झेलनी पड़ रही है। भाजपा नेता अंकित आनंद ने उम्मीद जताया है कि इस मामले पर संज्ञान लेकर जरूर ही जिला प्रशासन समुचित समाधान करेगी। साथ ही कहा कि 7 दिनों के अंदर सकारात्मक पहल नहीं होने की स्थिति में ज़ोरदार आंदोलन का शंखनाद होगा जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की होगी। कहा कि आवश्यकता होने पर प्राथमिकी भी दर्ज़ कराई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *