आज दिनांक 23 अप्रैल को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री समरेश सिँह के नेतृत्व मे बाबू वीर कुँवर सिँह के विजायोत्सव को शौर्य दिवस के रूप मे मनाया गया. मौक़े पर उपस्थित प्रदेश संरक्षक चन्द्रगुप्त सिँह ने कहा की अमर बलिदानी, स्वतन्त्रता सेनानी बाबू वीर कुँवर सिँह भारत के प्रथम विद्रोह सन 1857 के महानायक थे जिन्होंने अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए पर अंग्रेजो के सामने घुटने नहीं टेके. आज के युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. इस मौक़े पर उपस्थित सदस्यों द्वारा आस पास मौजूद सैंकड़ो जरुरतमंद देहारी मजदूर, रिक्शा चालकों एवं टेम्पो चालकों, के बीच फल का भी वितरण किया गया.
इस मौक़े पर प्रदेश संरक्षक चन्द्रगुप्त सिँह, महामंत्री समरेश सिँह, पूर्वी सिंहभूम का0 जिलाध्यक्ष अखिलेश सिँह राजपूत, सरायकेला जिला अध्यक्ष रवि शंकर सिँह, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष श्रीकांत सिँह, उपाध्यक्ष संतोष सिँह, पवन सिँह, सौरभ राहुल सिँह, रौनक सिँह, रितेश सिँह, राजेश सिँह, लोकनाथ सिँह, मोनू सिँह, बसंत सिँह, प्रकाश सिँह, सुधीर सिँह, हरिओम सिँह, कमलेश सिँह, रामेश्वर सिँह, रंजन सिँह, अभिषेक सिँह आदि उपस्थित थे.