राजनगर प्रखंड के पाटाहेंसल कॉलोनी साई में शिक्षा पर आधारित एक वीडियो एल्बम की शूटिंग का शुभारम्भ किया गया। इस हिंदी एल्बम की शूटिंग का विधिवत उद्घाटन एल्बम के निर्माता निर्देशक देव कुमार दास एवं भाजपा प्रखंड पूर्वी महामंत्री उज्ज्वल मोदक ने फीता काट कर किया।वहीं इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के यादव प्रधान,अमृत गोप, करमवीर गोप, सुभाष गोप, अरूप मंडल, नीलकमल गोप आदि मौजूद रहे। वहीं एलबम प्रबंधक रवि लामय, कैमरा मैन कृष्णा, सहायक निर्देशक संतोष,अनादि,श्रीमती मंजू शामड, प्रिया पॉल कच्छप आदि उपस्थित थे। बता दें कि यह हिंद एलबम कला संगम कला मंच के द्वारा आयोजित एक जागरूकता अभियान है,जिसे हिंदी एल्बम के माध्यम से लोगो को कोरोना काल में प्रभावित तमाम गतिविधियों को दर्शाया गया है। विशेषकर शिक्षा पर महामारी का प्रभाव किस प्रकार पड़ा।ये सारा दृष्ट एल्बम में दिखाया गया है।वहीं इस एलबम में स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया,जिसमे मुख्य किरदार देवकुमार दास एवं स्थानीय कलाकार के रूप से पाटा हेंसल के अरूप मंडल,तापसी मंडल, मंपी मंडल,नीलकमल गोप,चिंटू नंद, राखी गोप आदि शामिल थे। वहीं इस फिल्म निर्माता के निर्माता निर्देशक सुपर बबलू है,एल्बम में गाना अंजली ऑडियो रिकार्डिंग स्टूडियो और म्यूजिक दिया है मुकुल एवम चिंटू ने।