जमशेदपुर में रंगरेटा महासभा ने सर्व धर्म सद्भावना का परिचय देते हुए सूर्यधाम परिसर स्थित राम मंदिर के द्वितीय वर्षगांठ पर शामिल होकर एकता परिचय दिया। बड़ी संख्या में सिख समुदाय के महिला व पुरुष इस दौरान मंदिर परिसर पहुँचे और शोभा यात्रा का स्वागत किया, रंगरेटा महासभा के अध्यक्ष मंजीत सिंह बताते हैं कि महासभा चाहती है कि शहर और राज्य यहां तक कि पूरे देश मे सभी धर्म के लोग एक दूसरे धर्मों का सम्मान करें और सभी खुसी और गम दोनों को एक साथ मनाये ताकि देश की अखंडता यूँ ही बरकरार रहे।