जमशेदपुर शहर में रैश ड्राइविंग पर रोक लगाने हेतु जिला प्रसाशन ने विशेष अभियान की शुरुवात की है, जिसके तहत पुलिस टीम अलग अलग स्थानों पर विशेष जांच अभियान चलाकर ऐसे चालकों पर करवाई कर रही है।
मंगलवार रात से ही जिला पुलिस कप्तान ने इसकी शुरुआत कर दी थी, जिसके बाद लगातार दूसरे दिन ये अभियान व्रिहद पैमाने पर शहर के विभिन्न स्थानों में चलाया गया। इस दौरान बैरिकेटिंग लगाकर रैश ड्राइविंग करने वालों को रोका गया और उनपर कानूनी करवाई की गई, पुलिस अफसरों ने कहा कि ऐसे रैश ड्राइविंग के कारण आये दिन बड़ी सड़क दुर्घटनाये हो रही है और इससे न केवल रैश ड्राइविंग करने वाला बल्कि दूसरे भी दुर्घटना के शिकार होते है और इसी कारण से इस विशेष अभियान को लगातार चलाया जाएगा।