जमशेदपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्धारा रविवार को बाबुडीह सामुदायिक विकास भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी। जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी। कार्यक्रम का संचालन समाज के युवा नेता मिथिलेश कुमार साहू एवं आयोजन क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज साहू ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार ने स्वागत भाषण देकर किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा ओबीसी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण साहू मौजूद थे। इस अवसर पर सबने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नेताजी के सोच और विचार उनके परिकल्पना पर चलने की जरूरत है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से राजेश साहू, संजय प्रसाद, राकेश कुमार, गौतम साहू, सरवन साहू आदि का योगदान रहा।