भारत की आज़ादी के प्रखर सेनानी, आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक और युवाओ के प्रेरणा, परम आदरणीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वी जयंती के अवसर पर ट्रैफिक कॉलोनी सुभाष चौक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रतिमा के संस्थापक श्री शैलेंद्र सिंह जी को युवाओं में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों के प्रति जागरूक एवं उत्प्रेरित करने के लिए कोल्हान डेवलपमेंट सोसाइटी के सदस्यगण द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बढ़ती हुई ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों के बीच कंबल भी वितरित किया गया ताकि उन्हें ठंड से निजात मिल सके। इस मौके मैं मुख्य रूप से नरेश लाल, बिल्ले सिंह, गुरमेल सिंह, सुनील यादव, कमलेश यादव, संजय, राहुल प्रजापति मौजूद थे