जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक माननीय मंगल कालिंदी जी ने आज विधानसभा क्षेत्र के दो प्रमुख सड़कों का शिलान्यास राज्य संपोषित योजना के अंतर्गत सालगा जुड़ी फाटक से चांदनी चौक तक एवं हरिद्वार सिंह के घर से सोपो डेरा फुटबॉल मैदान होते हुए केशव भवन तक 2.5 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास और दूसरी और पूर्वी हलुदबनी पंचायत के विद्यासागर पल्ली में भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया | योजनाओं के शिलान्यास के दौरान क्षेत्र की जनता काफी उत्साहित दिखे| मौके पर माननीय विधायक मंगल कालिंदी जी ने बताया कि क्षेत्र के विकास उनकी पहली प्राथमिकता है आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 125 वां जयंती के शुभ अवसर पर उन्हीं के पथ पर चलते हुए विकास योजना का शिलान्यास किया सालगा जुड़ी की सड़क कई वर्षों से लंबित थी जिसमें प्रयास कर लोगों की समस्या का समाधान किया और विद्यासागर पल्ली भवन जनता को समर्पित करता हूं और आगामी दिनों में पूरे विधानसभा क्षेत्र में सभी जन समस्याओं का समाधान के लिए तत्परता से कार्य करता रहूंगा और सड़कों का जाल बिछाया जाएगा क्योंकि हेमंत सरकार पूरे झारखंड को विकास के पथ पर लाने के लिए कटिबद्ध है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिथुन चक्रवर्ती ,जितेंद्र सिंह, राकेश चक्रवर्ती ,प्रवीण ढली, कार्तिक मछुआ, संतोष केवट ,मानिक महतो, आकाशदीप, प्रकाश सानडिल एवं पार्टी के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इसकी सारी जानकारी जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी ने दिया