विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ देशभर के इंडिया घटक दलों में शामिल दलों का जिला मुख्यालयों पर धरनाजमशेदपुर में भी इंडिया घटक दलों में शामिल नेता आए एक मंच पर, जताया केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी

कहा मोदी सत्ता कर रही लोकतंत्र का अपमान, विरोध जारी रखने का किया ऐलानमौजूद शीतकालीन सत्र के दौरान संसद से निलंबित विपक्षी सांसदों के समर्थन में देशभर में इंडिया घटक दल में शामिल पार्टियों के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालयों पर धरना- प्रदर्शन के जरिए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया जा रहा है. शुक्रवार को जमशेदपुर में भी इंडिया घटक दलों के नेताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के जरिये केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. प्रदर्शन में शामिल एटक के नेता अंबुज ठाकुर ने विपक्षी सांसदों के निलंबन को देश में फासीवाद को बढ़ावा देना बताया. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में सवाल पूछने पर सांसदों का निलंबन तानाशाही परंपरा की पराकाष्ठा है.. इसको लेकर देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जारी है. इधर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने बताया कि एक सांसद को बचाने के लिए देश के इतिहास में पहली बार 150 से भी ज्यादा सांसदों को मौजूदा केंद्र की सरकार द्वारा निलंबित किया गया है, जो यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार तानाशाह हो चुकी है जिसे उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक होने के पीछे भाजपा के सांसद का हाथ है. सांसद पर कार्रवाई के बजाए विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया. देश की जनता से जुड़े सवालों से ध्यान भटकाने के उद्देश्य से की गई कार्रवाई के खिलाफ इंडिया घटक दल एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर चुकी है और यह तबतक जारी रहेगा जबतक देश की सत्ता से उन्हें बेदखल नहीं कर दिया जाता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *