बुलंद इतिहास गढ़े विद्यार्थी: मंटू गुरु नानक विद्यालय के बच्चों को दी गई विदाई


जमशेदपुर। साकची गुरुद्वारा कमेटी द्वारा संचालित गुरु नानक उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों को मंगलवार को विदाई दी गई।
इस मौके पर प्रधान हरविंदर सिंह मंटू ने कहा कि कोविद को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पूरी तैयारी करवाई है। मॉडल पेपर एवं प्री बोर्ड परीक्षा में भी बच्चों ने खुद को साबित किया है। उन्होंने बच्चों से जी जान लगाकर मेहनत करने एवं सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य दिया। उनके अनुसार बच्चे देश की परिसंपत्ति है और उन्हें कामयाबी का बुलंद इतिहास गढ़ने की जरूरत है। इस मौके पर मेधावी विद्यार्थी स्कूल टॉपर अभिजीत मिश्रा एवं श्रुति कुमारी यादव को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समाज के लिए उपयोगी विभिन्न पेशेवर समूह के योगदान और उपयोगिता को रखा।
इसे शिक्षिका श्वेता त्रिपाठी, चरणजीत कौर, रणजीत कौर, राजेंद्र कौर ने भी संबोधित किया। सफल बनाने में डॉक्टर आशा चौबे, स्वाति सिंह आदि शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
प्रबंध कारिणी समिति के वरीय उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह राजू, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह गंभीर, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रशिक्षु शिक्षिकाएँ एवम विद्यार्थी तथा शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *