राँची: मेडिकल बोर्ड की बैठक से निकलने के बाद रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव की स्थिति खराब होते जा है। उनके हार्ट और किडनी पर असर हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी इलाज के लिए एम्स दिल्ली भेजा गया था। एक बार फिर उन्हें उच्चतर इलाज के लिए एम्स दिल्ली भेजा जाएगा। इसके लिए हमलोगों ने रिकमेंड किया है। अब जेल के अधिकारी निर्णय लेंगे की उन्हें कब भेजा जाएगा। वैसे हमारी सलाह है कि जितनी जल्दी उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा वो ठीक है।
वही रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेन बीरुआ ने कहा कि बेहतर इलाज के उद्देश्य से लालू को एम्स रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि रिम्स के द्वारा सारी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है।