चांडिल। श्यामल मार्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी चार अप्रैल को चांडिल के गांगुडीह में बाहा बोंगा बुरु (सरहुल पर्व) मनाया जाएगा। पातकोम दिशोम मांझी परगाना महाल की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में संथाल समाज के कई लोग शामिल होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्यामल मार्डी ने बताया कि बाहा बोंगा बुरु यानी सरहुल पूजा का आयोजन किया गया है। इसमें विभिन्न गांवों के मांझी बाबा, परगाना, देश परगाना, नायके, गोड़ेत, डाकुआ एवं सैकड़ों लोग शिरकत करेंगे। श्यामल मार्डी ने बताया कि राज्य के परिवहन एवं आदिवासी समाज कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन समेत कई दिग्गज नेता को भी आमंत्रित किया गया हैं। आमंत्रित नेता भी कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी है। आमंत्रित करने के अवसर पर मुख्यमंत्री के मामा गुरुचरण किस्कु मुख्य रूप से उपस्थित थे ।