जमशेदपुर के मानगो पुलिस ने मानगो टीचर्स कॉलोनी से केशव प्रसाद जायसवाल की चोरी हुई कार को पुलिस ने बिहार के खगड़िया जिले के अररिया गांव निवासी सुमन कुमार यादव के पास से बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में मास्टर माइंड नीरज तिवारी को भी गिरफ्तार किया है. बता दे कि 15 जनवरी को केशव प्रसाद की ब्रेजा कार चोरी हो गई थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने पाया कि जेल में बंद मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 13बी में हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी शफीक अली और वसीम अंसारी की मामले में संलिप्तता पाई गई. पुलिस ने दोनो को जब रिमांड में लेकर पूछताछ कि तो पाया कि इस मामले में नीरज के कहने पर उन्होंने कार चोरी की थी और उसे खगड़िया में बेच दिया था. इसके बाद पुलिस ने कार को खगड़िया से बरामद किया. इस मामले में आरोपियों को जेल भेज दिया है. इधर दूसरे मामले में पुलिस ने 16 मार्च को चोरी हुई एक स्कूटी को उलीडीह नित्यानंद कॉलोनी निवासी रवि गोराई के घर से बरामद किया गया है. रवि की निशानदेही में शंको साई निवासी संजय गोराई को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.