माननीय ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम साहब के कार्यो से प्रभावित हो कर हिरणपुर में लोग कांग्रेस से जुड़ रहे है मनोबर आलम

Spread the love

लगातार चल रहे कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत आज हिरणपुर प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष सह चीफ इनरोलर *मो मनोबर आलम* ने प्रखण्ड के असंजोला टेलोपड़ा डंगापड़ा दराजमठ रानीपुर जाकर बूथ इनरोलर व सदस्य बनाकर कांग्रेस से जोड़ा गया सदस्यता अभियान के क्रम में लोगो ने बताया कि हमलोग चाहते है कि यहाँ कांग्रेस मजबूत हो आज लोग भाजपा की नीति से त्रस्त केवल झूठ का राज चल रहा है लोगों कहा कि आज पाकुड़ से कांग्रेस के विधायक और माननीय ग्रामीण विकास मंत्री *आलमगीर आलम साहब* जिस तरह से विकास कर रहे है हमलोगों को उम्मीद जगा है प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि हमारे *अभिभावक माननीय मंत्री आलमगीर आलम साहब* का सख्त निर्देश है कि गांव गांव में जाकर कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों को बताना और उनके समस्याओं को सुनकर उनका मदद करना है और लोगो को पार्टी संगठन से जोड़ना है इसी लिए हमलोग आज आपके बीच आये है आपलोगो के सहयोग से कांग्रेस को मजबूत करना है सदस्यता अभियान में मुख्यरूप से राष्का हेम्ब्रम जी का सहयोग रहा मोजामिल अंसारी को डंगापड़ा व सनझली हेम्ब्रम को असंजोला को पंचायत इनरोलर बनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *