शुक्रवार को जमशेदपुर कोर्ट परिसर रणभूमि में तब्दील रहा. दरअसल मामला उस वक्त बिगड़ गया जब जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अनिल तिवारी ने पूजा कुमारी नाम की महिला को यह कहते हुए कोर्ट परिसर से बाहर खदेड़वा दिया, कि कोर्ट परिसर पार्क नहीं यहां उसका क्या काम. यहां तक कि अनिल तिवारी ने महिला को चरित्रहीन तक करार दे दिया. उसके बाद अनिल तिवारी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से पूजा का स्कूटी भी जप्त करवा ली. उधर पूजा कोर्ट से बाहर निकाले जाने के बाद सचिव अनिल तिवारी पर भड़क उठी और किसी वीरेंद्र सिंह नामक वकील का बचाव करने का आरोप लगाते हुए जमकर भड़ास निकाली. पूजा ने अनिल तिवारी पर भड़ास निकालते हुए कहा सभी ने कोर्ट का मजाक बनाकर रख दिया है. वह यहां 2018 से एक केस के सिलसिले में आ रही है. आशियाना निवासी वीरेंद्र सिंह ने अपने क्लाइंट का यौन शोषण किया था. उसका आदित्यपुर में एबोर्शन कराया उसी केस के सिलसिले में वह यहां आती है, जिसको लेकर अनिल तिवारी विरोध करते हैं.