जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान बंग समुदाय के एकजुटता का गवाह बना, बंग उत्सव कोल्हान का आयोजन रविवार को यहाँ किया गया

जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान बंग समुदाय के एकजुटता का गवाह बना, बंग उत्सव कोल्हान का आयोजन रविवार को यहाँ किया गया जहाँ हजारों हजार की संख्या मे पुरे कोल्हान प्रमंडल से बंग समुदाय के लोग यहाँ पहूंचकर अपनी एकता की शक्ति का प्रदर्शन करते नजर आये.

मुख्य रूप से बंग समुदाय को एकजुट करने, समाज के समक्ष उत्पन्न होने वाले समस्याओं के निदान, बच्चों के शिक्षा, शिक्षा प्रणाली एवं कई सारे मुद्दों पर निष्कर्ष निकालने हेतु इसका आयोजन किया गया था, उद्घाटन समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो, प्रखर समाजसेवी शेखर डे, इस आयोजन समिति के अध्यक्ष अचीनतम गुप्ता समेत कई गरमान्य अतिथि मौजूद रहे, सभी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, इस दौरान बंगाल के पुरुलिया जिले का पारम्परिक छऊ नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा, वहीँ छोटे बच्चे एवं महिलाओं ने भी बंगाली पारम्परिक नृत्य प्रस्तुत किये, यहाँ पुरुष और महिलाएं दोनों ही अपने पारम्परिक पोशाक मे नजर आये, वैसे यह कार्यक्रम लगातार देर रात तक चलेगा जिसमे बंगाल के कई बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, आयोजन समिति के अध्यक्ष अचीनतम गुप्ता ने कहा की समाज के लोगों को एकजुट करने एवं उनके समक्ष उत्पन्न होने वाले समस्याओं के निदान हेतु इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं, और आगे भी लगातार हर वर्ष इस उत्सव का आयोजन किया जायेगा, वैसे जमशेदपुर सहित कोल्हान मे सक्रिय तमाम बंग समुदाय की संस्थाओं ने भी इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *