कुचाई प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा ने प्रखंड के कई गांव में विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। श्री मुंडा ने कुचाई के पांडाडीह गांव में 500 फिट पीसीसी सड़क, ईचाडीह गांव में फुटबॉल मैदान, छोटाबांडी में जाहिरा स्थान का घेराबंदी, चमपत गांव के मैदान में चबूतरा व नलकुप का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इन सभी में तीन योजना विधायक निधि से किया जाएगा। जबकि चार दिवारी का घेराबंदी कल्याण विभाग से किया जाएगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा, प्रखंड प्रमुख करम सिंह मुंडा,डुबराय हेम्ब्रम,राहुल सोय,गारदी सोय,कारू मुंडा,नरेश मुंडा, श्यामघन प्रधान, विक्रम मुंडा,बनवारी लाल सोय,छविरानी मुंडा,गौर सिंह मुंडा समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।