एक माह से अंधेरे में जिंदगी गुजाराने को मजबूर नयाडीह ग्रामवासियों को सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से मिली राहत, कराई ट्रांसफार्मर की व्यवस्था

Spread the love

राजनगर प्रखंड अन्तर्गत केन्दमुंडी पंचायत के बोतरबेड़ा के नयाडीह टोला में 25 केवी ट्रांसफार्मर का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ एवं विशु हेम्ब्रम ने फीता काटकर किया।बता दें कि बोतर बेड़ा के नयाडीह टोला में 16 केवी का ट्रांसफार्मर, पिछले एक महीने से खराब पड़ा था।जिससे ग्रामीणों को कई सारी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा था।चुकि यह टोला जंगल से घिरा हुआ है।और गांव में बिजली बंद रहने से कारण रात में ग्रामीणों को भय के माहौल में जिंदगी गुजारनी पड़ रही थी।क्योंकि गांव में कभी कभी हाथी और भालू जैसे जंगली जानवर घुस जाते है,इसके साथ- साथ बिजली ना होने से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी बाधित हो रही थी।वहीं ग्रामीणों ने एक सप्ताह पहले इसकी सूचना सांसद प्रतिनिधियों को दी।जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ एवं विशु हेम्ब्रम ने सिंगभूम सांसद को इस समस्या से अवगत कराया।और एक सप्ताह के अंदर 25 केवी ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करवाई,वहीं इसका विधवत उद्घाटन शनिवार को किया गया।जहां ग्रामीणों ने मोतीलाल गौड़ और विशु हेम्ब्रम का आदिवासी परंपरा के अनुसार किया।और ट्रांसफार्मर का उद्घाटन कर ग्रामीणों को बिजली की समस्या से निजात दिलाया, वहीं ग्रामीणो ने सिंहभूम सांसद श्रीमती गीताकोड़ा और सांसद प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान मोहन मुर्मू, डॉ. धीरेंद्र नाथ महतो,रामसाय मुर्मू,मुकरु मुर्मू, बाबूराम हांसदा,सुखलाल सोरेन,पीरु मार्डी,सुखराम मुर्मू,आदि उपस्थित थे।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *