हेंसल में बाबा धवलेश्वर नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट में राही11 की टीम ने जीत हाशिल कर जमशेदपुर का गौरव बढ़ाया

राजनगर प्रखंड के ऐदल पंचायत अंतर्गत हेंसल स्तिथ बाबा धवलेश्वर मैदान में जेएमजे सपोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का फाईनल मैच बुधवार को खेला गया।जहाँ बतौर मुख्य अतिथि मंत्री चम्पई सोरेन की अनुपस्थिति में उनके पुत्र सह समाजसेवी आकाश सोरेन उपस्थित हुए।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मिथुन कुंभकार ,बीससुत्री सदस्य नींबू प्रधान समाजसेवी सह युवा नेता मानिक गोप ऐदल पंचायत की मुखिया श्रीमती संगीता सरदार, शंभु सरदार ,सोमनाथ गोप आदि मंच में उपस्थित थे।वहीं कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत माला पहना कर किया।इसी बीच फाईनल मुकाबले के दोनों टीमों के साथ परिचय लिया।साथ ही कमेटी के पूर्व सदस्य स्व. मनोज खडंगा(माखन)की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।बता दें कि बाबा धवलेश्वर नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का पहला मैच 9 जनवरी से खेला गया था।जिसका बुधवार को फाइनल मैच खेला गया।जिसमें राही 11 जमशेदपुर एवं कट्टप्पा 11(जादूगोड़ा)के बीच मुकाबला हुआ।फाईनल मैच में राही11 की टीम ने जीत हाशिल की। जिसे ट्रॉफी एवं प्रथम पुरस्कार 30 हजार रु. देकर पुरस्कृत किया गया।वहीं मैन ऑफ द मैच राजन शर्मा और मैन ऑफ द सीरीज विक्की को भी पुरस्कृत किया गया। इसी दौरान आकाश सोरेन ने कहा झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार खिलाड़ियों को हमेशा उच्च स्थान दिया है।और खिलाड़ियों के भविष्य के लिए सरकार गंभीर है। झारखंड के खिलाड़ी राज्य के साथ साथ देश विदेश में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराया चुके है।जिसका उदाहरण एमएस धोनी जिन्होंने झारखंड के साथ साथ देश का भी नाम रौशन किया है ।और हमारे झारखंड के खिलाड़ी आगे भी राज्य एवं देश का नाम रोशन करते रहेंगे। वहीं क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में जेएमजे सपोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष विष्णु गोप,अमरनाथ गोप,सुभाष गोप,सुशील गोप,संटू गोप,पप्पू बारिक, उज्ज्वल मोदक,बबलू गोप आदि का सराहनीय योगदान रहा।

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *