चांडिल। चांडिल प्रखंड क्षेत्र के आसनबनी पंचायत के इच्छापुर निवासी रुईचु सिंह के श्राद्ध कर्म में चांडिल के जिला परिषद सह झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक के निर्देश पर सुखा राशन देकर सहयोग किया गया। इस मौके पर हीरा महतो, आनंद गोराई, गोरा सिंह, शिव शंकर लायेक, कार्तिक सहित कई लोग उपस्थित थे।