प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार के द्वारा कोविड-19 मे शत प्रतिशत वैक्सीनेशन, प्रधानमंत्री आवास तथा मनरेगा सहित अन्य विकास योजनाओं के निरीक्षण हेतु तुतलो एवं करकारी पंचायत का दौरा किया

प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार के द्वारा कोविड-19 मे शत प्रतिशत वैक्सीनेशन, प्रधानमंत्री आवास तथा मनरेगा सहित अन्य विकास योजनाओं के निरीक्षण हेतु tutlo एवं karkari पंचायत का दौरा किया गया। सर्वप्रथम tutlo पंचायत भवन में tutlo पंचायत के सभी 8 गांव में कोविड-19 vaccination की समीक्षा की गई समीक्षा बैठक में उक्त पंचायत के सभी शिक्षक, स्वस्थ सहिया, आंगनवाड़ी सेविका जन वितरण प्रणाली के दुकानदार वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान मुखिया पंचायत समिति सदस्य एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए। समीक्षा बैठक में tutlo पंचायत के कोटपाली chapadih एवं चान्हो गांव में सत प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन का प्रथम dose दिया गया है इस पर उपस्थित सभी शिक्षकों , जनप्रतिनिधियों , जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों स्वस्थ सहिया, आंगनबाड़ी सेविका को बधाई दी गई शेष 5 गांव को भी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु 19/2 2022 को तिथि तय किया गया एवं सभी उपस्थित को निर्देश दिया गया की निर्धारित तिथि 19/2/ 2022 को tutlo पंचायत के शत-प्रतिशत गांव को फर्स्ट dose देकर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना है। tutlo पंचायत भवन में बैठक के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार द्वारा karkari पंचायत के खडदेवरी गांव का दौरा किया गया वहां पर विशेषकर प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा की गई khaddewri में अब तक 104 आवास स्वीकृत किया गया है। जिसमें 45 आवास अभी भी पेंडिंग है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी लंबित प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों के साथ एक एक करके बात किया जिनमें लच्छू उरांव, सुखदेव उरांव गीता उरांव आदि के घर जाकर उन्हें प्रेरित करते हुए निर्देश दिया कि आप सभी 20 दिनों के अंदर अपने आवास का कार्य पूरा करें ताकि भविष्य में और जरूरतमंद लोगों को भी इस पंचायत में आवास का लाभ दिया जा सके। दौरे के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार द्वारा मनरेगा के अंतर्गत बन रहे जो जोसेफ मिंज एवं etwa उरांव का kup का भी निरीक्षण किया गया। सभी में खुदाई कार्य तेजी से चल रहा है उपस्थित लाभुकों एवं मजदूरों द्वारा बताया गया कि मनरेगा योजना में अभी मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है जिससे काम करने में और कराने में काफी कठिनाई महसूस हो रही है ।इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर दिया गया है शीघ्र ही मजदूरी भुगतान की राशि आने पर सभी मजदूरों को मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। दौरे के दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार तिर्की, आवास समन्वयक भूषण साहू पंचायत सचिव sanika nag नाम एवं रोजगार सेवक युसूफ अंसारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *