जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान हेतु शनिवार को दयावती मोदी पब्लिक जूनियर स्कूल का चांडिल डैम रोड स्थित सन सिटी में विधिवत पूजा अर्चना कर स्कूल का शुभारंभ किया गया। इस दौरान डीएमपीएस के प्रिंसिपल संपा बनर्जी ने कहा इस स्कूल में नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। इस स्कूल में 2 वर्ष से लेकर बच्चों का एडमिशन लिया जाएगा। उन्होंने कहा छोटे बच्चों में पढ़ाई की रुचि बढ़ाने के लिए अभिभावकों का काफी दिनों से डिमांड था। इस मौके पर बिहार स्पंज आयरन कंपनी के जीएम आर के शर्मा, अरुण सिंह, प्रिंसिपल संपा बनर्जी सहित कई लोग उपस्थित थे।