जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। श्री श्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा कॉलेज मोड़ चांडिल द्वारा शनिवार को अखाड़ा के अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में रामनवमी विसर्जन जुलूस निकाला गया। बजरंग दल अखाड़ा के अध्यक्ष संजय चौधरी ने आए हुए अतिथियों को हनुमान जी के दुपट्टा व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। जुलूस के दौरान खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेल व करतव का प्रदर्शन किया। राम भक्तों के स्वागत के लिए रास्ते में सामाजिक संगठनों द्वारा पानी चना आदि शिविर लगाया गया था। जुलूस में कांड्रा, झिमड़ी विक्रम जमशेदपुर के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया। वही पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के डंका पार्टी द्वारा जुलूस में शामिल होकर अपने जोहर का प्रदर्शन किया। जुलूस के साथ हाइड्रोलिक हनुमान जी एवं राम मंदिर के तर्ज पर बना राम दरबार का स्वरूप एवं अन्य कई तरह की धार्मिक झांकियां गाड़ियों में सजा कर निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस दौरान पूरा चांडिल जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा।