आज कमेटी के सभी मेंबर ने ईदगाह मैदान की सफाई और वृक्षारोपण में भाग लिया क्योंकि ईद करीब है इसीलिए कमेटी ने निर्णय लिया है की जितनी भी गाड़ियां ईदगाह मैदान में खड़ी है उसे यहां से हटाया जाए कम से कम ईद तक के लिए ताकि ईदगाह की सफाई में कोई बाधा ना आए ईदगाह कमेटी सभी गाड़ियों के मालिक से दरखास्त करती है कि अपनी गाड़ी ईदगाह में खड़ी ना करें आज ईदगाह मैदान में सफाई और वृक्षारोपण का कार्य किया गया जहां कमेटी के अध्यक्ष हाजी इशाक साहब उपाध्यक्ष अरशद हुसैन एवं कमेटी के सदस्य आमिर खान, मोहम्मद यूसुफ , राशिद करीम, मोहम्मद तनवीर एवं अन्य सदस्य मौजूद थे