आज शाम 4:00 बजे अनिल सूरपथ स्थित सारनाथ सरोवर पार्क में तिरुपति संस्था के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों के बीच पिचकारी रंग , गुलाल,अबीर, होली जोगीरा टोपी, विभिन्न प्रकार के होली मास्क चॉकलेट और लड्डू बांटकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता तिरुपति की प्रदेश उपाध्यक्ष शशि अचार्य ने किया मौके पर शशि आचार्या ने कहा कि हमारी संस्था का सही उद्देश्य नारी उत्थान, स्वास्थ्य, शिक्षा, हरियाली और विकास है। जिसे लेकर समाज में हर तबके के लोगों तक पहुंच कर उनकी खुशी, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास को ध्यान में रखते हुए हम लोग काम करते हैं।जिसमें मुख्य रुप से प्रखंड अध्यक्ष रीना सिंह सारनाथ सरोवर पार्क के प्रेसिडेंट नरेंद्र सिंह वालिया, हरप्रीत कौर, कोयल सरकार, रोमी सरकार सीमा मनीष माही पलक लाडो सैकड़ों की संख्या में बच्चे उपस्थित थे लगभग 2 वर्ष से करोना को लेकर बच्चे किसी भी त्योहार को नहीं मना पा रहे थे यह मौका आज दो वर्ष बाद मिला जिसमें तिरुपति संस्था के पदाधिकारियों ने अपनी खुशी छोटे-छोटे बच्चों के बीच बांटी संस्था के पदाधिकारियों ने छोटे से प्रयास से नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच होली मनाया।