पाथराखुन में धुमधाम से मनाया बाहा पोरोब

सांस्कृतिक को बचाना सभी का कर्तव्य है:सविता महतो

चाण्डिल।चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत पाथराखुन गाँव में गुरुवार को बाहा पोरोब धुमधाम से मनाया। नायके बाबा केशव हेम्ब्रम ने जाहेर आयो जाहेर हाड़ाम के नाम जाहेर थान में हड़ियां चढ़ाया एवं मुर्गा बलि दी।एवं ईष्ट देवताओं से सुख समृद्धि की कामना कर अच्छी वर्षा एवं अच्छी फसल होने की कामना की।तत्पश्चात ग्रामीणों के बीच खिचड़ी वितरण किया गया।बाहा पर्व में बतौर मुख्य अतिथि ईचागढ़ के विधायक सविता महतो शामिल हुये।जहाँ महिलाओं ने संथाली परम्परा अनुसार पैर धोकर स्वागत किया गया। एवं विधायक को संथाली पाँची साड़ी दिया गया।विधायक ने जाहेर थान में माथा टेकर जाहे आयो से खुशहाली सुख समृद्धि की कामना की।साथ ही ग्रामीणों ने माँदर के थाप पर सामुहिक रूप से बाहा नृत्य किया।मौके पर विधायक ने कहा बाहा पोरोब संथालों का सबसे बड़ा व पारंपरिक पर्व है जो प्रकृति के साथ जुड़ा पर्व है इसे बचाये रखना सभी का कर्तव्य है।सांस्कृतिक बचेगी तभी आदिवासी बचेगा।मौके पर मांझी बाबा रवि बेसरा नायके बाबा केशव हेम्ब्रम चितरंजन टुडू मन्टु मार्डी बरजू मार्डी सोमचाँद मार्डी अनिल कु.टुडू लक्ष्मी टुडू आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *