लोहरदगा में होली का बाजार सज गया है। दो साल कोरोना के कहर से फीके पड़े बाजार में इस बार रंग चढ़ा है।
आम लोगों में उत्साह देखकर दुकानदारो के चेहरों पर लाली आई है।आम लोगों के बीच हर्बल रंग के रुझान को लेकर इस बार दुकानदारों ने बड़ी मात्रा में हर्बल रंग दुकान में सजाया है। शहर के हर सड़क के किनारे दुकाने सजीं है। होलि पर्व में शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी उतसाह नजर आ रहा है।
लोहरदगा के दुकानदार अजीत प्रसाद ने बताया कि पिछले दो साल कोरोना की वजह से होली का बाजार बहुत बुरा रहा। इस बार बाजार की स्थिति अच्छी है। होली स्पेशल टी-शर्ट और मास्क की डिमांड अधिक है।
बच्चों के साथ साथ युवाओं को आकर्षित करने वाले भी मास्क बाजार में उतरे हैं।
व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इस बार लोगों के पास पैसा भी है और होली का उल्लास भी है। इसलिए बाजार में रौनक आई है।