धनबाद (एनएफ) : जिले के मुनीडीह गेट के समीप चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई. स्कूटी चालक कूद कर अपनी जान बचाई. स्कूटी में आग की लपटें देख सनसनी मच गई. आसपास के लोग पहुंचे और स्कूटी में लगे आग को बुझाने की पूरी कोशिश करने लगे. परंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग ने स्कूटी को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया था. देखते ही देखते स्कूटी जलकर खाक हो गई. घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है. स्कूटी मालिक पुटकी का ही रहने वाला है, जो घर से निकलकर बाजार की ओर जा रहा था. स्कूटी में आग कैसे लगी उसका पता नहीं चल सका है.