सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पूर्वी सिंभूम जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आज पूर्वी सिंभूम जिले के विभिन्न पर्यटन स्थल, सरकारी कार्यालय का भ्रमण कराया गया साथ ही साथ बच्चों के बीच कई सामग्री का वितरण भी किया गया

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पूरे राज्य में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले के सुदूर वर्ती ग्रामीण क्षेत्र के झांट्टी झरना स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पिछले दिनों सीनियर एसपी के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था कार्यक्रम के दौरान सीनियर एसपी ने जाना कि जमशेदपुर में रहने के बावजूद यहां के बच्चे जमशेदपुर स्थित महत्वपूर्ण स्थलों से अनभिज्ञ हैं सरकारी कार्यालय से अनभिज्ञ हैं ऐसे में सीनियर एस पी के पहल पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्र जैसे जुबली पार्क,चिड़ियाघर अन्य स्थलों का भ्रमण कराया गया, साथ ही विभिन्न कार्यालय के भ्रमण कराते हुए विभिन्न पदाधिकारी से मुलाकात करवाई गई जानकारी देते हुए सीनियर एसपी ने कहा कि सुदूर वर्ती ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे आज भी पूरी तरह से जमशेदपुर में रहने के बावजूद बहुत सारी जानकारी से वंचित हैं ऐसे में आज इन्हें भ्रमण करवा कर इनके बीच सामग्री का वितरण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि बहुत ऐसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *