
इसी को लेकर भाजपा नेता डॉक्टर प्रकाश सिंह ने आज तालाब में जाकर बिजली पानी की मांग को लेकर जल सत्याग्रह किया। इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबजी भी की गई। सुनता पंचायत में लगभग 6000 आदिवासी परिवार सहित अन्य लोग रहते हैं। लोगों की माने तो पंचायत में कई चापानल खराब है। पानी की टंकी यहाँ जरूर है उसे कुछ ही लोगों को पानी मिलता है ,वह भी बिजली नहीं रहने पर नहीं मिलता है। लोगों का कहना है कि ना तो विधायक और पंचायत के प्रतिनिधि इस पर ध्यान देते हैं हम लोग दूर दराज से पीने का पानी लाने का काम करते हैं। भाजपा नेता डॉक्टर प्रकाश सिंह ने कहा कि हम सूर्य और वरुण देवता से जल में घुसकर यह विनती करने आए हैं कि लोगों को राहत पहुंचाएं। क्योंकि झारखंड की सरकार लोगों पर ध्यान नहीं दे रही है ।हम लोग इस सरकार को उखाड़ के फेंकने का काम करेंगे ।जिला प्रशासन बिहार से हाथ धर कर बैठी हुई है।