सोनारी स्थित एनसीसी 37 बटालियन आर्मी कैंप में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया

सोनारी स्थित एनसीसी 37 बटालियन आर्मी कैंप में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अभिनंदन समारोह में 5 शहीदों के परिवार को यहां सम्मानित किया गया। ‌ यह अभिनंदन समारोह चाईबासा में टाटा कॉलेज के एनसीसी इकाई द्वारा भी किया गया। चाईबासा में शहीदों के 11 परिवार और सोनारी में 5 परिवार को सम्मानित किया गया है। अभिनंदन समारोह में जमशेदपुर के 37 झारखंड बटालियन एनसीसी कमांडिंग ऑफीसर कर्नल संजय शांडिल्य भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया गया है। इस अभिनंदन समारोह में बिहार रेजीमेंट के शहीद वीर सिंह बारी, शहीद हवलदार ओरगा पुती, शहीद लांस नायक डानू बानरा, शहीद सिपाही डिंबा पूर्ति, शहीद सिपाही सालुका बानरा, बीआर मुंडा, सूबेदार सुमन सिंह बिरौली, लांस नायक राजेश बोयपाई, सिपाही सिलाई सुंडी, पीटर टोपना निजामुद्दीन अंसारी, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार, प्रंजन भट्टाचार्य, गणेश हांसदा और पी श्रीनिवास राव के परिवार को सम्मानित किया गया। शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *