जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के रूचाप स्थित 16 वर्षीय छात्रा बेबी कुम्हार ने अपनी ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह उसके घर वालों ने अपने कमरे में फांसी पर लटके हुए देखा। आनन फानन में उसे उतारा गया जिसे चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतका नौवीं कक्षा की छात्रा थी। इस घटना के बाद रूचाप गांव में मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। थाना प्रभारी शंभू शरण दास ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है। पुलिस इस संबंध में हर तरह की जांच कर रही है। इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।