दिनांक 16/4/2022 को झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग कमेटी के प्रदेश सचिव अंसार खान के नेतृत्व में जवाहर नगर रोड क्रॉस रोड नंबर 14, जवाहर नगर रोड नंबर 13 नियर हनफि़या स्कूल, वारिस कॉलोनी मैन रोड ऊपर से लेकर नीचे तक, वारिस कॉलोनी रोड नंबर 1 तैय्यबा मस्जिद से लेकर ऊपर तक,पुरुलिया रोड नूर कॉलोनी, इन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटों को चेंज और कार्बन ठीक कराया गया। आज नोटिफाइड के सिटी मैनेजर निषात सर ने इलेक्ट्रीशियन मिस्त्री रिंकू, ड्राइवर जितेंद्र को भेजा। आज के इस कार्य करने के लिए अंसार खान का सहयोग मोहम्मद अकीब अहमद खान, मोहम्मद कयूम, इसरार खान, मोहम्मद राजू ने किया।