सोनारी एयरपोर्ट पर बुधवार की दोपहर टाटा स्टील की अलकेमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की एक छह सीटर हवाई जहाज उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब पायल ट्रेनिंग दे रहा था. घटना लैंडिंग के समय घटी थी. इस बीच एक बड़ा हादसा टल गया. दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट की तरफ लोगों को जाने से रोका जा रहा है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.बिना चक्का खोले कर रहा था लैंडिंग
घटना के बारे में बताया गया कि पायलट ट्रेनिंग के दौरान बिना चक्का को खोले हुये ही लैंडिंग करने का काम किया जा रहा था. इस बीच ही जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालाकि घटना में जान-माल की क्षति नहीं हुई है. सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद जांच के लिये दिल्ली और रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम आयेगी उसके बाद ही विस्तृत जानकारी मिल सकेगी.जहाज को अलग हटा दिया गया है : डीसी
जिले की डीसी जाधव विजया नारायण राव ने लगातार न्यूज से बातचीत में बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार हवाई जहाज टाटा स्टील की है. घटना का कारण यह है कि हवाई जहाज को लैंड करते समय चक्का नहीं खोला गया था. इस कारण से हवाई जहाज जमीन पर स्कीड कर गया. घटना में किसी तरह का की नुकसान नहीं हुआ है. दुर्घटना के बाद हवाई जहाज को अलग हटाकर रख दिया गया है. दुर्घटना के बाद ऐतिहात बरतने को कहा गया है.