जमशेदपुर के टेल्को रिक्रिएशन क्लब में झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रैनिंग सेंटर के द्वारा ब्लैक बेल्ट टेस्ट का आयोजन कराया गया। जिसमे झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रैनिंग सेंटर के कुल 9 प्रतिभागियों ने इस टेस्ट में भाग लिया। एग्जामिनर के रूप में पुरुलिया के मास्टर काली सूत्रधार , ताइक्वांडो एसोसिएशन पुरुलिया ( असिस्टेंट सेक्रेटरी) और साथ में मनोज नंदी सर मौजूद थे। इस टेस्ट में सभी प्रतिभागियों को विभिन्न तरह की तकनीक कराया गया जैसे किक , पंच, स्टैमिना, स्ट्रैचिंग , पूम्साए आदि। इसमें फर्स्ट डन देने वाले प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है प्रणय, आदित्य कुमार, श्रीधर मिश्रा, सुरभि रंजन सैकंड डन के लिए अमन कुमार, अभिषेक कुमार, विशाल गौरव, मैदि हेंब्रम और थर्ड डन के लिए महिला प्रशिक्षक शिल्पी दास इस टेस्ट में भाग ले रही है। इन सारे प्रतिभागियों को झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रैनिंग सेंटर के चेयरमैन श्री दिनेश कुमार एवं अध्यकच श्री संजय गिरी एवं अभिषेक गौतम और साथ में झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रैनिंग सेंटर के मुख्य कोच श्री सुनील कुमार प्रसाद एवं नरवापहाड़ के कोच श्रीकांत बसके और सभी क्लब के सीनियर स्टूडेंट्स साथ ही टेल्को रिक्रिएशन क्लब के मैनेजर श्री एन के वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को इस टेस्ट में सफलता के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।