(सुमन मोदक)
सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात को आदित्यपुर पुलिस एक्शन में नजर आई. जहां आदित्यपुर पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने जगह-जगह एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दर्जनों बहनों में लगे काली स्टिकर को उतरवाया और नसीहत देकर छोड़ा. कुछ वाहन मालिकों को बड़ी फटकार भी लगाई और दोबारा पकड़े जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए सब-इंस्पेक्टर आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि अपराधियों और अपराध पर नकेल कसने को लेकर आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने वाहन मालिकों से पुलिस की सहयोग करने की भी अपील की है और कहा वाहन मालिक ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इसी आड में अपराधी भी बेलगाम होकर घूम रहे हैं और कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए आदित्यपुर थाना पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत की है। ताकि कोई हद तक अपराध पर लगाम लगाया जा सके।