ईंचागढ़ भाजपा की परंपरागत सीट, भाजपा को छोड़ अन्य दल का प्रत्याशी स्वीकार नहीं: उदय सिंहदेव।

  • (जगन्नाथ चटर्जी) ईंचागढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा का सर्वप्रथम अधिकार है. यह सीट भाजपा की परंपरागत सीट है. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का बड़ा जनाधार है. हर हाल में यह सीट बीजेपी को मिलेगी यह कहना है भाजपा सरायकेला जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव का. भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो द्वारा एक दिन पूर्व ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से आजसू प्रत्याशी घोषित किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए विज्ञप्ति जारी की है. भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा है कि आजसू प्रमुख सुदेश महतो द्वारा बिना किसी राय मशवरे के एक तरफा आजसू प्रत्याशी के रूप में किसी के नाम का घोषणा करना वहां के एनडीए कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्तिथि पैदा करती है. उदय सिंहदेव ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं को ईंचागढ़ से भाजपा के अलावे किसी अन्य पार्टी का उम्मीदवार कतई स्वीकार नहीं हैं. भाजपा अगामी चुनाव में गठबंधन में तय हुए सीटो पर अपने सहयोगी दल के प्रत्याशी को जिताने के लिए एड़ी चोटी एक कर देगी. लेकिन इससे पहले इस तरह के बयान का विरोध करती है. उदय सिंहदेव ने कहा हैं कि आजसू प्रमुख के द्वारा ईंचागढ़ विधानसभा के प्रत्याशी पर दिया गया बयान गठबंधन धर्म के अनुकूल नहीं है.भाजपा कार्यकर्ताओं ने रांची सीट कराया विजयउदय सिंहदेव ने कहा ईचागढ़ में भाजपा का बूथ स्तर तक मजबूत संगठन है. पूरे विधानसभा में भाजपा का व्यापक जनाधार है. बीते लोकसभा चुनाव में ईंचागढ़ विधानसभा ने राँची लोकसभा पर भाजपा को जीत दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई है. आजसू प्रमुख का दिया हुआ बयान गठबंधन धर्म के खिलाफ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *