रामनवमी पर्व को लेकर जमशेदपुर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. उपद्रवियों से निपटने को लेकर गोलमुरी के पुलिस लाइन में मॉकड्रिल किया गया. इसमें पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठी चार्ज करते हुए उन्हें नियंत्रित किया और फिर पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया.

मॉकड्रिल के दौराना जहां नकली उपद्रवियों की भूमिका निभा रहे लोग पुलिस के ऊपर पत्थर फेंक रहे थे वहीं उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल उन्हें खदड़ने की कोशिश कर रहे थे. मॉकड्रिल के दौरान पुलिस ने नकली उपद्रवियों के ऊपर लाठी बरसाए और अश्रु गैस के गोले भी छोड़े. शहर में रामनवमी के दिन रैफ के जवानों को तैनात किया जाएगा। जबकि कुछ इलाकों में जिला पुलिस बल और विशेष पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. इसे लेकर पूरे शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है ताकि हंगामा करने वाले और उपद्रवियों से निपटा जा सके. मॉक ड्रिल के दौरान एसएसपी किशोर कौशल पहुंचे और जवानों को उपद्रवियों से निपटने के गुर सिखाए. साथ ही एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस के जवानों को विशेष दिशा निर्देष भी दिए. साथी जमशेदपुर पुलिस केंद्रीय रामनवमी शांति समिति के साथ लगातार बैठक कर रामनवमी को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कई बैठक कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *