चांडिल। श्री श्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा कॉलेज मोड़ चांड़िल के तत्वावधान मे कल दोपहर ढाई बजे विशाल एवं भव्य झंडा जुलुस मंदिर परिसर से निकलेगा, जुलुस मे इस वर्ष हायड्रोलीक हनुमान जी एवं राम मंदीर के तर्ज पर बना राम दरबार का स्वरुप मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा। अखाड़ा के अध्यक्ष संजय चौधरी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दोपहर 12 बजे से महाप्रसाद का वितरण होगा। विशाल झंडा जुलूस में अभय सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के जिला एवं प्रदेश के कई पदाधिकारी के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। झंडा जुलूस में स्थानीय खिलाड़ियों के अलावा जमशेदपुर एवं झिमड़ी के खिलाड़ी करतब दिखाएंगे। इस मौके पर पिंटू वर्मा, गणेश वर्मा, मनोज राय, मोना दरिपा, जोगेश जयसवाल, मनमन सिंह, अमित दास, समीर कुंडु सहित कई लोग उपस्थित थे।