चांडिल। शुक्रवार को चांडिल बांध मत्स्य जीवी स्वावलंबी सहकारिता समिति के द्वारा चांडिल डैम नौका विहार में 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के रायपुर से निकली सांस्कृतिक कला दल के सदस्यों का पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत किया गया। यह टीम सुबह दस बजे चांडिल डैम नौका विहार पहुंची। यह टीम आज शनिवार को जमशेदपुर पहुंचेगी। इस टीम में मुख्य रूप से भारतीय जन नाट्य संघ के महासचिव राकेश जी, राष्ट्रीय सचिव झारखंड शैलेंद्र, राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ राजेश श्रीवास्तव, मृण्मय मुखर्जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़, दिल्ली, ईटा शामिल थे। इस मौके पर श्यामल मार्डी, नारायण गोप, देवेंद्र नाथ महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।