साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल (डांगरडीहा) में 16 अप्रैल को आयोजित ऐनुअल फंक्शन की तैयारी हुई पूरी,स्कूली बच्चों की कला बनेगी आकर्षण का केंद्र

राजनगर प्रखंड के बड़ा सिजुलता पंचायत क्षेत्र में स्तिथ साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल डांगरडीहा में आगामी 16 अप्रैल को आयोजित वार्षिक उत्सव(एनुअल फंक्शन) में सिंहभूम सांसद श्रीमती गीता कोड़ा एवं “नमन” संस्था के संस्थापक श्री अमरजीत सिंह काले मुख्य अतिथि के रूप में सिरकत करेंगे।इसकी जानकारी स्कूल की सचिव श्रीमती जयंती शांता ने दी,उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ उनका सर्वांगीण विकास भी होता है।कार्यक्रम की समय अवधि 16 अप्रैल(शनिवार) संध्या 5:30 बजे से रखी गई है जो रात्रि 8:00 बजे तक चलेगी।वहीं ऐनुअल फंक्शन के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है।
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में पहली बार जमशेदपुर के स्कूलों के तर्ज पर ऐसा भव्य कार्यक्रम( एनुअल फंक्शन) होने जा रहा है।कार्यक्रम को काफी भव्य और आकर्षक बनाने की रूपरेखा रखी गई है।इस कार्यक्रम को लेकर स्कूली बच्चों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है।इस कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों के अविभावकों के साथ साथ प्रखंड क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।वहीं डांगरडीहा साई सरस्वती स्कूल के बच्चे इस कार्यक्रम में अपनी कला प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए दिन रात तैयारी कर रहें है।ताकि अपनी कला का प्रदर्शन बेहतर से बेहतर तरीके से किया जा सके।स्कूली बच्चों ने इसके लिए हिंदी,अंग्रेजी, बंगला, ओड़िया,पंजाबी आदि गानों पर डांस प्रेक्टिस कर रहे है,कई बच्चे नाटक के माध्यम से दर्शकों को आकर्षित करेंगे।इसके लिए स्कूली बच्चों के साथ साथ टीचर्स भी काफी मेहनत कर रहें है।ताकि कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक बनाया जा सके।

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *