स्लग: टंकी की रिपेयरिंग के लिए निकला तीन करोड़ 20 लाख जमीन पर नहीं दिख रहा है काम

लोकेशन: चांडिल

एंकर: भ्रष्टाचार उन्मूलन के वादे कर कई सरकारें सत्ता में आई और चली भी गई। परंतु भ्रष्टाचार की जड़ को समाप्त में नहीं कर सकी। इन्हीं में से एक है सरायकेला खरसावां जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र स्थित 10 करोड़ की लागत से बने पेयजल आपूर्ति।कपाली में पेयजल आपूर्ति सरकारी राशि का बंदरबांट का नमूना बन कर रह गया है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2010 में 10 करोड़ की लागत से पीएचडी विभाग द्वारा सुचारूपेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए साढ़े 12 लाख लीटर क्षमता की पानी टंकी का निर्माण किया गया था। पिछले दो वर्ष पहले पानी टंकी और पाइप लाइन की मरम्मत करने के लिए 3.20 करोड़ का टेंडर निकला था। इस टेंडर में तीन वर्ष तक टंकी एवं पाइप लाइन की मरमत भी करना था। पानी टंकी जर्जर हो गई तथा पाइप लाइन में कई जगहों पर लीकेज हो गई है। वहीं काफी दिनो से पानी टंकी की सफाई भी नहीं हुई है जिससे बीमारी का खतरा होने की संभावना बनी रहती है। कपाली नगर परिषद क्षेत्र में करीब चार हजार उपभोक्ता है। जबकि गर्मी ने दस्तक दे दिया है और समय रहते कपाली नगर परिषद इस दिशा में आवश्यक कदम नहीं उठाती है तो कपाली नगर परिषद के लोगों को गर्मी में पेयजल की संकट से गुजरना पड़ेगा। इस संबंध में कपाली नगर परिषद के उपाध्यक्ष सरवर आलम ने बताया की प्रशासन और संवेदक की मिलीभगत से सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है तथा सिर्फ कागज कलम में ही पानी टंकी की मरम्मती हो रही है। कई बार संवेदक से वर्क ऑर्डर की मांग की गई है परंतु संवेदक अभी तक कोई वर्क ऑर्डर नहीं दिखा पाया है। मरम्मती के नाम पर करोड़ों रुपया की बंदरबांट की जा रही है। 12 वीं बोर्ड की बैठक में इस बात की रखी गई थी।

बाइट:1:शकील अनवर मेहदी, नगर प्रबंधक,कपाली

बाइट: 2: सरवर आलम,कपाली नप उपाध्यक्ष।

रिपोर्ट सरायकेला से कल्याण पात्रों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *