बस स्टैंड, सब्जी
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
ऐंकर
बुंडू बस स्टैंड, सब्जी बाजार एवं मवेशी बाजार के लिए बुंडू नगरपंचायत द्वारा सोमवार को डाक द्वारा वित्तीय वर्ष 22-23 के लिए बंदोवस्ती किया जाना था, उसे अगली तिथि तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बुंडू एसडीएम सह नगरपंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने बताया कि बुंडू बस स्टैंड एवं सब्जी बाजार के लिए डाक में भाग लेने हेतु कुल चार आवेदन प्राप्त हुए थे। चारों के आवेदनों में तकनिकी खामी होने के कारण सभी आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। डाक की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
बाईट एसडीएम बुंडू अजय कुमार साव
बाईट2 अध्यक्ष राजेश उराँव नगर पंचायत बुंडू