जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुनहातु स्थित श्री श्री सार्वजनिक काली मंदिर के पुजारी ने मंदिर में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. उधर मामले की जानकारी मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुजारी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर घटना के बाद स्थानीय लोगों में मायूसी देखी गई. बताया जा रहा है, कि पुजारी पिछले कई सालों से यहां रह रहा था और मंदिर की देखभाल करता था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.