सरायकेला: अखाइन जात्रा मे हल चलाकर कृषि कार्य प्रारम्भ

सरायकेला-खरसवां जिला के ईचागढ़ व कुकङु प्रखंड क्षेत्र मे शनिवार को बंगला पहीला माघ आखाइन जात्रा के रूप मे मनाया गया । परम्परा के अनुसार किसान अपने खेतों का हल से जोताई कर आखाइन जात्रा मनाया और कृषि कार्य का प्रारम्भ किया । ग्रामीण एक दुसरे के घर जाकर बुङे बुजुर्गों का पैर छुकर आर्शीवाद लिया । घर आए ग्रामीण का स्वागत पैर धुलाकर व पैरों मे तेल लगाकर किया गया । वहीं पीठा मुङी खिलाकर घर से विदा किया । इसी तरह गांवों मे लोग एक दुसरे के घर जाकर आखाइन जात्रा मनाया । मान्यता है की मकर संक्रांति के दुसरे दिन पहीला माघ को जात्रा का दिन यानी शुभ दिन माना जाता है । इस दिन हल चलाकर व गोबर काटकर कृषि कार्य प्रारम्भ किया जाता है । ग्रामीण अपने नये घर बनाने का भी शुभारंभ करते हैं । एक दुसरे का घर जाकर पैर छुकर आर्शीवाद लेते हैं । हर झगड़े ,मनमुटाव को भुलाकर पङोसीयों का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया जाता है । वहीं किसान सुचांद महतो ने बताया की इस क्षेत्र का पौराणिक रिवाज है कि खेतों मे हल चलाकर जात्रा करना है । नये वस्त्र पहनकर नये हल व नये रस्सी का प्रयोग किया जाता है । कहा की घर घर जाकर बङो का आर्शीवाद लिया गया । एक दुसरे को पीठा मुङी आदि खिलाने का परम्परा निभाया गया।

कुकरू से विद्युत महतो की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *