जमशेदपुर के मानगो गाँधी मैदान से राज्य स्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया।.राज्य सरकार के निर्देशानुसार 264 प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन 14 से 18 सितंबर 2023 तक किया जा रहा है ।

इस अवसर पर राज्य स्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा गांधी मैदान, मानगो से किया गया।वहीं मंत्री बना गुप्ता ने बच्चों की मां को बेबी किट दिया , अच्छे प्रदर्शन करने वाले सहिया को भी स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने पुरस्कृत किया।वहीं मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी बेहतर कार्य कर रहे हैं, ताकि राज्य की जनता को किसी प्रकार के दिक्कत ना हो, हर प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन करने जा रहे हैं, ताकि जन-जन तक इसका लाभ लोगो को मिल सके आदि कई बातें कही।साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से संबंधित कुछ बीमारियों को राज्य एवं केंद्र सरकार ने मिलकर खत्म करने का लक्ष्य रखा है और हमारी कोशिश है कि हम अपने लक्ष्य पर खरा उतरे।उन्होंने कहा कि अभी झारखंड में हाथी पांव, चिकनगुनिया, डेंगू जैसे रोगों से लड़ने के लिए जरूरी है कि स्वास्थ्य सेवा को हम मजबूत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!