चांडिल। चांडिल मध्य के जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायक चांडिल के रुचाप स्थित हिरमिलि में हो रहे शिप पूजा के अवसर पर मंदिर में मत्था टेका। उन्होंने शिव मंदिर पर मत्था टेक कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना किया। इस अवसर पर साथ में उनके कई समर्थक उपस्थित थे।